दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- जेएनयू एक बार फिर विवादों में छाया है , यहां के प्रोफेसर पर 9 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और ये आरोप लगातार गर्माता जा रहा है। आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। जेएनयू के छात्रों ने यूनिवर्सिटी से मोर्चा निकाला और वसंतकुंज पहुंचे, यहां छात्रों ने खूब हंगामा किया। वसंतकुंज पुलिस थाने पर लगी बैरिकेडिंग गिरा दी और हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई की और छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद ही पुलिस ने 8 एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी प्रोफेसर से कल पूछताछ कर सकती है।जेएनयू के छात्र और शिक्षक भी चाहते हैं कि उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर लें हैं और आरोपी से कढ़ाई से पूछताछ की तैयारी कर रही है। क्या है पूरा मामला... दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर अतुल जौहरी लाइफ साइंस पढ़ाते हैं। जेएनयू में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर अतुल क्लास के दौरान बद्तमीजी करते हैं। वह छात्राओं के साथ अश्लील बातें और छेड़खनी भी करते हैं। वह कई दिनों से विवि प्रशासन को इस बात की शिकायत भी कर रही हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।