वाराणसी (ईन्यूज़ एमपी) - आज वाराणसी के सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के कुलपतियों के 92वां अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। 19 से 21 मार्च तक चलने वाले इस अधिवेशन में भारतीय विश्वविद्यालयों के 150 कुलपति और देश व विदेश के कई शिक्षाविद भाग ले रहें हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप और विघटनकारी तकनीकी युग में मानवीय मूल्यों के संदर्भ में उच्च शिक्षा विषयों पर गंभीर विचार विमर्श होगा। तिब्बती धर्मगुरु ने अपने संबोधन में मुख्य रूप से शिक्षा के स्तर में आ रहे बदलाव और नए प्रयोगों पर चर्चा की और उन्होंने संगोष्ठी में आए कुलपतियों व विद्वानों से संवाद करने के साथ ही तकनीकी युग में मूल्यपरक बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ के अध्यक्ष, दिल्ली तकनीकि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. पी0बी0 शर्मा ने की।