enewsmp.com
Home देश-दुनिया पाकिस्तान को समझे छोटा भाई: महबूबा मुफ्ती

पाकिस्तान को समझे छोटा भाई: महबूबा मुफ्ती

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ के बालाकोट में सीजफायर उल्लंघन में पांच लोगों की मौत के मामले में दुख जताते हुए कहा कि इस लड़ाई से किसी का फायदा नहीं और हमारे राज्य के लोगों का ही नुकसान हो रहा है, उन्हें ही तकलीफें भोगनी पड़ रहीं हैं, सीएम महबूबा ने राज्य में शांति बहाली के लिए प्रधानमंत्री से अपील की है उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बड़े भाई की तरह पाकिस्तान से बात करने की अपील की, जिससे की शांति व्यवस्था फिर से बहाल हो सके और राज्य में खुशहाली आए।

दोनों ही देशों से की अपील...मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी से और पाकिस्तान की अथॉरिटी से अपील करते हुए वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की दुर्दशा देखें, उनकी तकलीफों को समझें, इस लड़ाई में हम लोग पिस रहे हैं। महबूबा मुफ्ती ने 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देश उन से सीखें और उन्हीं के जैसा प्रयास करें। जिससे की राज्य में शांति बहाली हो सके। उन्होंने कहा कि हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी इसी दिशा में बढ़ते हुए पाकिस्तान भी गए थे।

Share:

Leave a Comment