दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-लालूप्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर एक और फैसला कोर्ट ने सुनाया है, चारा घोटाले के दुमका केस में रांची में सीबीआई की विशेष कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई, दुमका कोषागार मामले में सजा सुनाना शुरू कर दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को मामले में बरी कर दिया गया हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव को दोषी पाया गया है। केस में फैसला आने के बाद सीबीआई के वकील ने बताया कि 12 लोगों को रिहा किया गया है, जबकि लालू समेत 19 आरोपियों को दोषी पाया गया है।कोर्ट में अभी सजा पर ऐलान नहीं हुआ है। आगे क्या- मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 21, 22 और 23 मार्च को तीन सजा पर फैसला होगा। मामले में प्रत्येक दिन 6-6 दोषियों को सजा का एलान किया जाएगा। 22 मार्च को लालू प्रसाद की सजा पर ऐलान होने की संभावना है।