सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - शासकीय संजय गाॅधी स्मृति महाविद्यालय मे आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर एवं खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल ने कहा कि गरीबों की कल्याण के लिए शासन द्वारा बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकार पूर्वक प्राप्त करना चाहिए । श्री शुक्ल ने कहा कि सभी कृषकों को कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होने सभी किसानो से अपील की है कि वे 24 मार्च 2018 के पूर्व भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत अपना पंजीयन कराये । इसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के कर्मकारो को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 27 मार्च 2018 से पंजीयन किया जाना है जिसमें सभी पात्र हितग्राही अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराये । श्री शुक्ल ने कहा कि समाज के अन्तिम पंक्ति मे खडे व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से एक ही स्थान पर लाभान्वित करने के लिए अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार, लोगो की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान एवं छूटे हुए पात्र हितग्राहियो को शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ प्राप्त हो जाता है। श्री शुक्ल ने कहा कि 2022 तक सभी आवास हीनो को आवास तथा सभी घरो को बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकारकृत संकल्पित है तथा इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और सौभाग्य योजना द्वारा प्रयास किये जा रहे है। अन्त्योदय मेले मे कलेक्टर दिलीप कुमार, नगरपालिका परिषद सीधी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जनपद अध्यक्ष शकुन्तला सिंह, अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष पुनीत नारायण शुक्ल, जनभागीदारी के अध्यक्ष गुरूदत्त शरण शुक्ल, संसद प्रतिनिधि अमलेष्वर चतुर्वेदी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर सहित जनप्रतिनिधि, सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी तथा बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से 60687 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 400 लाडलियों को लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र बांटे गये एवं मातृ वंदना योजनान्तर्गत 300 हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। स्वास्थ्य विभाग की जिला मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा 15 व्यक्तियों को निःषक्तता प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा लगभग 100 व्यक्तियों को जाॅच उपरांत निःषुल्क दवाइयां वितरित की गई। समाजिक न्याय एवं निःषक्त जन कल्याण विभाग द्वारा 10 हितगा्रहियों को ट्राईसायकल, 02 व्हीलचेयर तथा 02 बैषाखी का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 2761 भू-धारक प्रमाणपत्र, 767 दखल रहित पट्टे का वितरण, तथा 34 वासस्थान के पट्टे का वितरण किया गया। जनपद पंचायत सीधी द्वारा कुल 62 पेंषन के प्रकरण स्वीकृत किए गए। जिनमें से 08 इंदिरा गांधी विधवा पंेषन, 01 निःषक्त पेंषन, 52 वृद्धा पेंषन, 01 वहुविकलांग पेंषन तथा 07 राष्ट्रीय परिवार सहायता स्वीकृत किए गए। कृषि विभाग द्वारा 36 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा 15 हितग्राहियों को स्प्रिंकलर सेट के स्वीकृत पत्र तथा 01 हितग्राही को डीजल पंप वितरित किए गए। ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा मुख्यमंत्री अर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजना अंतर्गत 08 हितग्राहियों को 7 लाख रू. आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 08 हितग्राहियों को 4.50 लाख रूपये, खादी ग्रामउद्योग बोर्ड द्वारा मुविना वेगम को 3.50 लाख रूपये और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 06 हितग्राहियो को 21.36 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। मछली पालन विभाग द्वारा संचालित नीलक्रान्ति योजना अन्तर्गत 1 मोटर साइकिल एवं आईस बाक्स आदर्ष मछुआ सहकारी समिति छवारी के अध्यक्ष अब्दुल रहीम को प्रदान किया गया । खाद्य विभाग द्वारा 06 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्षन वितरित किया गया ।