enewsmp.com
Home देश-दुनिया काशी के गंगा घाटों पर नव वर्ष का उल्लास पूर्वक स्वागत...

काशी के गंगा घाटों पर नव वर्ष का उल्लास पूर्वक स्वागत...

वाराणसी(ईन्यूज एमपी)-भगवान शिव की नगरी वाराणसी में नवसंवत्सर खासा उत्साह दिखा। बटुकों ने गंगा घाट पर स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर भारतीय नव वर्ष का स्वागत किया। बटुकों ने गंगा के घाटों पर गीत, संगीत, भजन और मंत्रोच्चार के बीच सर्व मंगल की कामना की। विशेष आयोजन शंकराचार्य, अस्सी, अहिल्याबाई, राजघाट, दश्वामेध घाट पर हुआ। आज के दिन घाट पर लोगों ने योग किया , इसके अलावा पंचांग का विमोचन भी किया गया। विदित हो कि मेषराशि में सूर्य के प्रवेश करने के साथ ही आज से भारतीय नववर्ष और शक्ति की आराधना का महापर्व शुरू हो गया।

आज वासंतिक नवरात्र के पहले दिन यहां के सभी देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में देवी दुर्गा की आराधना शुरू हुई। कज्जाकपुरा स्थित माता शैलपुत्री देवी के मन्दिर में माता के दर्शन के लिए लोग घंटों कतार में खड़े रहे। लोगों ने अभिषेक और विशेष अनुष्ठान भी करवाया। इस दिन लोगों ने अपने घरों में कलश स्थापित कर माता दुर्गा की पूजा की और नवरात्र का व्रत का भी आरंभ किया। शैलपुत्री देवी के मन्दिर में नवरात्रि पर दर्शन के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग कर , सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नवसंवत्सर पर आज बनारस के विभिन्न क्षेत्रों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथसंचलन किया गया। पथ संचलन में सबसे आगे वाहन पर संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार और दूसरे संघ प्रमुख माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के फोटो के पीछे हजारों की संख्या में संघ स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। परंपरा के अनुसार साल में एक दिन नवसंवत्सर पर स्वयंसेवकों द्वारा आद्यसरसंघचालक को सामूहिक रूप से प्रणाम भी किया।

Share:

Leave a Comment