enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : सूखा राहत के सभी बिल अनिवार्य रूप से लगायें.........कलेक्टर

सीधी : सूखा राहत के सभी बिल अनिवार्य रूप से लगायें.........कलेक्टर

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी तहसीलदारों को निर्देषित किया है कि सूखा राहत के सभी बिल 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही सूखा राहत के सभी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से आर.सी.एम.एस पोर्टल में दर्ज कर उनका निराकरण भी दर्ज करें।
कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त निर्देष राजस्व अधिकारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। समीक्षा बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित रहें।
श्री कुमार ने कहा कि सभी भूमिहीनों को आवासीय पट्टे का वितरण किया जाना है। कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे ये सभी अधिकारी सुनिष्चित कर ले। उन्होंने निर्देष दिये की वास स्थान एवं दखल रहित अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध करावें।
श्री कुमार ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि सार्वजनिक हैण्डपम्पों में लगे निजी मोटरों को जब्त करने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। इसके साथ ही चालू नहरों से निस्तारी तालाबों को भरने की कार्यवाही सुनिष्चित करें।
श्री कुमार नेे सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि सभी बीएलओ के माध्यम से सर्वेक्षण करा मतदाता सूची के शुद्धीकरण की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। विषेष रूप से मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों का नाम विलोपित करें तथा छूटी हुई महिलाओं का नाम सूची में जोड़े।

Share:

Leave a Comment