enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : शाखा प्रबंधकों की बैठक लेंगे......कलेक्टर

सीधी : शाखा प्रबंधकों की बैठक लेंगे......कलेक्टर

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र.शासन एवं भारत सरकार की युवाओं को स्वयं का रोजगार देने के उद्देश्य से कई महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि संचालित है, जिनका संचालन मुख्यतः जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा 06 अन्य विभागों द्वारा किया जाता है। युवाओं को वास्तविक लाभ तब होगा जब उन्हे बैंक ऋण उपलब्ध कराकर इकाई की स्थापना करा देवें, लेकिन कुछ बैक शाखाओं द्वारा प्रकरण स्वीकृत कर वितरण में हीला हवाली करने के कारण शतप्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति नहीं हो सकी है, जिसे कलेक्टर दिलीप कुमार ने गंभीरता से लेते हुए दिनांक 23.03.2018 को 3.00 बजे से उन शाखा प्रबंधको की विशेष बैठक बुलाया है जो योजनाओं के प्रति लापरवाही करते हुए अभी तक ऋण वितरण नहीं किए है। शाखा प्रबंधकों को बुलाने का उत्तरदायित्व उस बैक शाखा के जिला समन्वयक को दिया गया है। उन्होने बताया कि इस बैठक में प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे।

Share:

Leave a Comment