मियामी ( ईन्यूज़ एमपी ) - अमेरिका में मियामी के फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवॉटर को जोड़ने वाला नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज ढह गया। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई। पुल हादसे की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई लोग भी इसके मलबे में दब गए। फायर प्रमुख से मिली जानकारी के मुताबिक कि चार शव बरामद किए गए हैं और नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा है कि हम फुट ओवर ब्रिज के गिरने से बेहद दुखी हैं। फायर ट्रक, पुलिस और अन्य आपातकालीन वाहन घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुल के मलबे में दबे वाहनों व लोगों को रेरक्यू किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाले गए एक पोस्ट के अनुसार ब्रिज स्वीटवॉटर शहर से विश्वविद्यालय को जोड़ता है और शनिवार को आठ-लेन राजमार्ग के ऊपर छह घंटे में स्थापित किया गया था। यूनिवर्सिटी के मुताबिक गिरने वाला पुल 174 फीट लंबा और 950 टन वजनी था। अगले वर्ष इस पुल को आम जनता के लिए शुरू करने की योजना थी। बहरहाल मौके पर फायर फाइटर और घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर मौजूद हैं।