enewsmp.com
Home देश-दुनिया BSF के भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसेगी इंटेलीजेंस और विजिलेंस टीम...

BSF के भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसेगी इंटेलीजेंस और विजिलेंस टीम...

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- मंहगे क्लबों में जाने के शौकीन और भव्य पार्टियां देने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) अफसरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बीएसएफ की इंटेलीजेंस और विजिलेंस टीम ने ऐसे अधिकारियों की आय के स्रोत और खर्चों का चिट्‌ठा तैयार करना शुरू कर दिया है। बीएसएफ मुख्यालय ने इंटेलीजेंस से उन अधिकारियों के नामों की सूची मांगी है जो अपेक्षा के विपरीत शानोशौकत का जीवन जी रहे हैं।

31 जनवरी को सीबीआई ने बीएसएफ के एक कमांडेंट को केरल के अलप्पुझा से गिरफ्तार किया था। जिबू डी नामक इस कंमाडेट के कब्जे से सीबीआई ने 45 लाख रुपए बरामद किए थे।

- जांच में पता चला था कि उक्त कमांडेट की तैनाती बीएसएफ की 83वीं बटालियन में थी। गिरफ्तारी के दौरान उसकी तैनाती प. बंगाल स्थित इंडो-बांग्लादेश सीमा पर थी। इस मामले के बाद बीएसएफ ने अपने भ्रष्ट अफसरों की पहचान का फैसला किया है।

#इंटेलीजेंस इन बिंदुओं के आधार पर कर रही पहचान

बल मुख्यालय ने विजिलेंस और इंटेलीजेंस टीम को छह बिंदुओं के आधार पर दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए-

1. ऐसे अधिकारी जिनकी जीवनशैली बेहद शानो-शौकत वाली है।
2. अपनी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति जोड़ने वाले अधिकारी और उनके आय के स्रोत।
3. बेहद महंगे क्लबों की सदस्यता रखने वाले बीएसएफ के अधिकारी।
4. आय दिन अपनी पार्टियों में शाह खर्ची करने वाले अधिकारी।
5. आधिकारिक डीलिंग के लिए दफ्तर की जगह घर या होटलों में लोगों से मुलाकात करने वाले अधिकारी।
6. ऑफिशियल डील के लिए दफ्तर से बाहर मिलने वाले अधिकारी।

Share:

Leave a Comment