दिल्ली (ईन्यूज एमपी ) - सोनिया गांधी द्वारा दिये गये डिनर के स्वाद सियासी रहे हैं आम चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों में अभी से हलचल देखी जा सकती है,2019 में लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में विपक्ष की एकजुटता ने सत्तारूढ़ बीजेपी के होश उड़ा दिए हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल दिल्ली में विपक्षी दलों के लिए एक बड़ी डिनर पार्टी रखी, इस पार्टी में शरद परवार से लेकर बीएसपी के नेता भी पहुंचे और करीब 17 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाई। सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमैसी कितनी सफल होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस पार्टी में पहुंचने वालों की एक लम्बी लिस्ट जरुर कांग्रेस को एन नई मजबूती प्र्दान करेगी। डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले नेताओं में जेवीएम के बाबूलाल मरांडी, डीएमके के कनिमोझी, एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल, राजद के तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी, उमर अब्दुल्ला भी सोनिया गांधी के इस सियासी डिनर में शामिल हुए।डिनर पार्टी से नेताओं को उर्जा मिली हो या नहीं लेकिन इस पार्टी पर सियासत जरुर होने लगी है और सत्ता पक्ष के लिए सोचने पर जरुर मजबूर करेगी।