वाराणसी ( ईन्यूज़ एमपी ) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहली बार आ रहे फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैनुएल मैक्रों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो स्वागत फ्रांस में हुआ था, काशी में भाजपा इससे कहीं ज्यादा स्वागत इमैनुएल मैक्रों का करेगी। जिन रास्तों से नरेंद्र मोदी और मैक्रों गुजरेंगे, वहां सड़कों के किनारे खड़े लोग हर-हर महादेव, मोदी-मोदी, मैक्रों-मैक्रों कहकर स्वागत करेंगे। भाजपा पीएम और मैक्रों के स्वागत को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो भाजपा दोनों नेताओं के रूट को रोड शो का रूप देने की कोशिश करेगी। डीरेका से अस्सी और दशाश्वमेध घाट से नदेसर तक दोनों नेताओं को खुले वाहन से भी ले जाया जा सकता है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य का कहना है कि डीरेका से अस्सी और दशाश्वमेध घाट से नदेसर स्थित होटल गेटवे तक पचास से ज्यादा स्थानों पर स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता दोनों देशों के झंडे और फूल लेकर मौजूद रहेंगे। कहा दोनों दोनों सांस्कृतिक देशों का काशी में भावनात्मक मिलन होगा। लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों से निकले और पीएम और काशी के मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करें। पीएम और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष के मेजबानी के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी 12 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में भव्य स्वागत करने के लिए तैयार हैं। स्वागत में काशीवासी व सांसद नरेंद्र मोदी मेजबान होंगे। उनका काफिला 12 बजे कार द्वारा अस्सी घाट पहुंचेगा, वहां से गंगा विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट पर 12:30 बजे पहुंच जाएंगे। हर एक स्वागत द्वार पर लगभग 2000 लोगों द्वारा दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडे लिए काशी के लोग स्वागत करेंगे। तीनों विधानसभा कैंट, दक्षिणी और उत्तरी में लगभग 40 स्वागत द्वार बनाए गए हैं। हर स्वागत द्वार की दूरी लगभग 100 मीटर होगी।