वाराणसी ( ईन्यूज़ एमपी ) - कल वाराणसी आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य ढंग से स्वागत करने के लिए डीरेका से लेकर अस्सी घाट तक जाने वाले मार्ग और दशाश्वमेध घाट से नदेसर स्थित होटल गेटवे के बीच में दर्जनों प्वाइंट बनाये गये हैं ।जहां पर बीजेपी कार्यकर्ता सहित आम लोग भी हाथों में भारत व फ्रांस का झंडा लेकर राष्ट्राध्यक्ष फ्रांस का स्वागत करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष , काशी प्रांत के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि जब भारत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने परमाणु परीक्षण किया था , तब दुनिया के कई देशों ने भारत पर प्रतिबंध लगा दिया । उस समय भी फ्रांस ने भारत पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया और हमारे देश का खुल कर साथ दिया था। उन्होंने कहा कि सही मायने में भारत व फ्रांस का सांस्कृतिक ,राजनीतिक के अलावा भावनात्मक संबंध भी है। उन्होंने बताया कि उस दिन यहाँ के गंगा घाटों पर काशी की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी राष्ट्राध्यक्ष फ्रांस को गंगा में नौका बिहार के दौरान देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्राध्यक्ष फ्रांस इमैनुअल मैक्रों के गुजरने वाले रास्ते दोनों मेहमानों के स्वागत लिखे होर्डिंग्स से पट गयें हैं।मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण व जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने भी काशी जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्राध्यक्ष फ्रांस इमैनुअल मैक्रों के जोरदार तरीके से स्वागत करने की अपील की है।सुरक्षा के लिए जल थल व नभ से निगरानी के लिए भारी संख्या में मिलिट्री व पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा लोकल पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई।