enewsmp.com
Home देश-दुनिया बिहार उपचुनाव में वोटिंग जारी, दो विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव...

बिहार उपचुनाव में वोटिंग जारी, दो विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव...

पटना (ईन्यूज एमपी)-बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा सीट अररिया से साथ विधानसभा सीट जहानाबाद और भभुआ सीट पर वोटिंग की जा रही है. महागठबंधन टूटने के बाद बिहार की राजनीति में ये चुनाव बेहद निर्णायक माने जा रहे हैं.

बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन तीन सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा था और एक पर बीजेपी का था.



बीजेपी-आरजेडी में मुकाबला

अररिया लोकसभा सीट उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से प्रदीप कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर होने के बावजूद वो राष्ट्रीय जनता दल के तस्लीमुद्दीन से हार गए थे. वहीं आरजेडी ने इस सीट पर तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को उम्मीदवार बनाया है. सरफराज आलम जेडीयू से विधायक थे. वे नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए आरजेडी से उतरे हैं. अररिया लोकसभा में कुल 17 लाख 37 हजार 468 वोटर हैं. जो 1470 बूथों पर वोटिंग करेंगे.

दो विधानसभा सीटों पर वोटिंग

भभुआ विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 57 हजार 843 मतदाता 257 हैं. जबकि जहानाबाद विधानसभा में 2 लाख 86 हजार 98 वोटर हैं. जहानाबाद में आरजेडी के सुदय यादव और जेडीयू के अभिराम शर्मा के बीच मुकाबला है. जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय और कांग्रेस शंभू सिंह पेटल मैदान में हैं. आज वोटिंग के बाद इन सीटों पर परिणाम 14 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का सियासी विरासत संभाल रहे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए राजनीतिक परीक्षा मानी जा रही है. इसी के चलते उपचुनाव का मुकाबला जबरदस्त और दिलचस्प हो गया है.

Share:

Leave a Comment