enewsmp.com
Home देश-दुनिया बीती रात वाराणसी शहर में निकले योगी...

बीती रात वाराणसी शहर में निकले योगी...

वाराणसी (ईन्यूज एमपी)-बीती रात को अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 मार्च को शहर के विभिन्न स्थानों पर आगमन के मद्देनजर रात्रि में तैयारियों का जायजा लिया , जिससे आम लोगों को कोई परेशानी न हो। सवा दो घंटे में उन्होंने दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और डीरेका में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में कोई कोर कसर न छोड़ने की नसीहत दी।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमुनैअल मैक्रों का काशी आगमन ऐतिहासिक है, जिससे उत्तर प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री व फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष के गंगा में बजड़े पर बैठकर काशी की अलौकिक छटा को देखने के दौरान घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए मंडलायुक्त को निर्देशित किया। दशाश्वमेध घाट पर जेटी पर पहुंचे मुख्यमंत्री को कमिश्नर व जिलाधिकारी ने गंगा आरती के बाबत जानकारी दी। यहां वह जेटी पर कुछ देर रुक कर गंगा व शहर की छटा का अवलोकन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल डीरेका पहुंच कर , तैयारियों का जायजा लिया।मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि पंडाल में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ले आने और ले जाने के लिये जिलाधिकारी को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया , जिससे लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो ।
इससे पूर्व उन्होंने सर्किट हाउस में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की रूप रेखा पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उनके दौरे में सूबे के राज्यमंत्री अनिल राजभर व डा. नीलकठ तिवारी, विधायक रवींद्र जायसवाल व सौरभ श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सूचना व पर्यटन अवनीश अवस्थी, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र समेत वरिष्ठ अफसर साथ रहे।

Share:

Leave a Comment