enewsmp.com
Home देश-दुनिया त्रिपुरा में पहलीवार भाजपा की सरकार , विप्लव लेंगें आज सीएम की शपथ.......

त्रिपुरा में पहलीवार भाजपा की सरकार , विप्लव लेंगें आज सीएम की शपथ.......

त्रिपुरा ( ईन्यूज़ एमपी ) -आज त्रिपुरा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विप्लव कुमार देव सीएम की शपथ लेंगे। इसके अलावा जिष्णु देव बर्मन को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया गया है। त्रिपुरा में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए नितिन गडकरी ने विप्लव को सीएम की जिम्मेदारी दिए जाने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी भी होंगें शामिल

आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिष्णु देव राज्य में बीजेपी के जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में विप्लव को सीएम और जिष्णु को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया गया।


डेप्युटी सीएम बनाए जाने के फैसले को लेकर जिष्णु देव ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं। विप्लव जी, मैं और सभी विधायक मिलकर त्रिपुरा को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और नंबर 1 राज्य बनाने का फ्रयास करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण और आदिवासी विकास राज्य में सबसे अहम मुद्दे हैं, जिन पर काम किए जाने की जरूरत है।'

माना जा रहा है कि बीजेपी ने सूबे में आदिवासी समुदाय को संतुष्ट करने के लिए जिष्णु को डेप्युटी सीएम बनाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि राज्य की 60 में से जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित 20 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 18 पर जीत हाथ लगी है। ऐसे में बीजेपी ने जनजाति समुदाय को मजबूती के साथ अपने साथ जोड़े रखने के लिए यह फैसला लिया है।

Share:

Leave a Comment