हैदराबाद ( ईन्यूज़ एमपी ) - तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर नक्सली खतरे की आशंका को देखते हुए जल्द ही उन्हें 7 करोड़ रुपए की नई बुलेटप्रूफ बस दी जाएगी। इसका इस्तेमाल वे जिले के दौरे के लिए करेंगे। पूरी तरह बुलेटप्रूफ बस की खरीद के प्रस्ताव को कथित तौर पर राज्य के परिवहन विभाग द्वारा देखा जा रहा है। नए फीचर्स से लैस बस सड़क एवं परिवहन विभाग की ओर से लाई जा रही बस में नई सुविधाएं और नए सिक्योरिटी फीचर्स होंगे। आगामी चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री इस बस से राज्य भर का दौरा करेंगे। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, परिवहन विभाग ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक कर बस के लिए टेंडर बुलाने का फैसला किया। इस बस को ट्रक के जरिए चंडीगढ़ से हैदराबाद भेजा जाएगा। इससे पहले 2015 में केसीआर को 5 करोड़ रुपए की लक्जरी बस खरीदने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। गठित की गई कमेटी इस बस की खरीद के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें परिवहन विभाग के सचिव सुनील शर्मा भी होंगे। कमेटी बुलेट और माइन प्रूफ बस के फीचर्स के बारे में चर्चा करेगी। टेंडर फाइनल किए जाने के बाद बस के निर्माण में दो से तीन महीने का समय लगेगा। चुनावों के दौरान सीएम हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे, लेकिन जिलों में रुकने की स्थिति में बुलेटप्रूफ बस का इस्तेमाल किया जाएगा। केसीआर को जेड प्लस सुरक्षा वर्तमान में केसीआर को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसमें चौबीसों घंटे की पर्सनल सिक्योरिटी भी शामिल है। पिछले साल मई में नक्सल रोधी फोर्स ग्रेहाउड्स के 18 कमांडोज के एक ग्रुप ने तेलंगाना राज्य स्पेशल पुलिस के जवानों की जगह ली थी। साल 2016 में तेलंगाना मुख्यमंत्री प्रगति भवन चले गए जहां मुख्यमंत्री का आवास और कार्यालय है। 9 एकड़ में फैले इस बंगले में बुलेट प्रूफ विंडोज और मिनी ऑडिटोरियम भी है।