enewsmp.com
Home देश-दुनिया सूदखोरों से परेशान युवक ने सीपी ऑफिस के बाहर किया खुदकुशी का प्रयास..........

सूदखोरों से परेशान युवक ने सीपी ऑफिस के बाहर किया खुदकुशी का प्रयास..........

अहमदाबाद ( ईन्यूज़ एमपी ) - सूरत में चार दिन पहले सूदखोरों से परेशान एक परिवार के आत्महत्या करने की गुत्थी पूरी से तरह से सुलझी भी नहीं है और एक बार फिर सूदखोरों से परेशान एक युवक ने रविवार शाम सूरत पुलिस आयुक्त (सीपी) ऑफिस के बाहर जहर खाकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राथमिक जांच के मुताबिक, पीड़ित ने बेटी के इलाज के लिए सूदखोरों से 1 एक लाख रुपए लिए थे और इसके एवज में उसने व्याज सहित 1.90 लाख रुपए चुकाए। लेकिन, सूदखोरों द्वारा उससे और रुपए वसूल किया जा रहा था।

डिंडोली साणिया गांव नीलकंठ सोसायटी निवासी पीड़ित कमलेशभाई सुरेशभाई सोनी (32) ने पुलिस को बताया एमजी मार्केट के पास भंगार का धंधा करता है। दो साल पहले उसकी छोटी बेटी श्रद्धा की तबियत खराब थी। अस्पताल में जांच करवाने पर पता चला कि उसे स्वाइन फ्लू हो गया। उसके इलाज के लिए शंशिकांत जयप्रकाश वाघ नामक शख्स से 1 एक लाख रुपए व्याज पर लिए थे। उसने थोड़ा-थोड़ा कर एक लाख और उसके व्याज के 90 हजार रुपए चुका दिए। इसके लिए शंशिकांत उससे रुपए वसूल करता था। उसने डिंडोली पुलिस थाने में इसके खिलाफ अर्जी दी थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

सूरत पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा ने तमाम पुलिस थानों में सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी व्यवस्था दी है कि सूदखोरों के चंगुल में फंसे लोग सीधे उनसे मिल सकते हैं। ताकि पुलिस उनकी मदद कर सके। हालांकि कहीं न कहीं पुलिस और सूदखोरों की मिलीभगत से लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

Share:

Leave a Comment