नई दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम के भाजपा पाषर्दों और मेयरों ने धन जारी करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल के आवास के बाहर आज विरोध प्रदर्शन किया। सभी तीन नगर निगमों के कई पाषर्द और मेयर, रविंद्र गुप्ता (उत्तर), हर्ष मल्होत्रा (मेयर) और सुभाष आर्य (दक्षिण) केजरीवाल के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और एक दशक से अधिक समय से अनुबंध पर काम कर रहे दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में नारे लगाये। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने लंबे समय से लंबित वेतन का भुगतान करने, समय पर वेतन का भुगतान करने और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रखी है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि सभी तीन नगर निगमों का धन, जो कि अभी करीब 1322 करोड़ रुपये है, तुरंत जारी किया जाना चाहिए क्योंकि इसे पहले ही दिल्ली सरकार के बजट में आवंटित किया जा चुका है। हम सभी तीन निगमों के वैश्विक शेयर के रूप में लंबित पड़े 1179 करोड़ रुपये को जारी करने की भी मांग करते हैं। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच पिछले कई महीनों से धन को लेकर टकराव जारी है। शुक्रवार को केजरीवाल ने लोगों को एक खुले पत्र में दावा किया था कि उनकी सरकार नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के लिए जिम्मेदार नहीं है। दिल्ली सरकार ने कहा था कि हावी होते कचरा संकट में उसकी कोई भूमिका नहीं है क्योंकि नगर निगम उसके प्रशासनिक दायरे में नहीं था।