enewsmp.com
Home देश-दुनिया किसी भी देश के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है :गिरिराज

किसी भी देश के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है :गिरिराज

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के रुख का समर्थन किया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा सांसद ने कहा, 'मेरा मानना है कि किसी भी देश के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है।'


गौरतलब है कि साल 2011 की जनगणना के धार्मिक आंकड़ों में पाए गए गंभीर जनांकिकीय बदलावों को देखते हुए आरएसएस ने देश की जनसंख्या नीति की समीक्षा की मांग की है।

जनांकिकीय असंतुलनों पर चिंता जताते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से अनुरोध किया कि वह देश में संसाधनों की उपलब्धता, भविष्य की जरूरतों और जनांकिकीय असंतुलन की समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय जनसंख्या नीति फिर से तैयार करे।

मीडिया को दी गई प्रस्ताव की प्रति के मुताबिक उसमें सीमा पार से घुसपैठ पर पूरी तरह लगाम लगाने, राष्ट्रीय नागरिक पंजी तैयार करने के साथ ही इन घुसपैठियों को नागरिकता अधिकार हासिल करने और जमीन खरीदने से रोके जाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है।

आरएसएस की ओर से स्वीकार किए गए प्रस्ताव पर पत्रकारों से बातचीत में सह-सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने कहा कि 2011 की जनगणना के धार्मिक आंकड़ों ने जनसंख्या नीति की समीक्षा को जरूरी बना दिया है।

प्रस्ताव का हवाला देते हुए कृष्ण गोपाल ने कहा कि यूं तो 1952 में ही भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया था जिन्होंने जनसंख्या नियोजन उपायों को अमल में लाने की बात कही थी, लेकिन वर्ष 2000 में ही एक समग्र जनसंख्या नीति बन सकी और एक जनसंख्या आयोग गठित हो सका।

Share:

Leave a Comment