enewsmp.com
Home देश-दुनिया Сभारत और वर्तमान सरकार के हरेक शुभचिंतक सेТ ऐसे बयान नहीं देने की अपील की जो माहौल खराब करें : जेटली

Сभारत और वर्तमान सरकार के हरेक शुभचिंतक सेТ ऐसे बयान नहीं देने की अपील की जो माहौल खराब करें : जेटली

नई दिल्ली : कांग्रेस और वामदलों पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को उन पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति Сवैचारिक असहिष्णुताТ अपनाने तथा संगठित दुष्प्रचार के जरिये भारत को असहिष्णु समाज के रूप में पेश करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।


जेटली ने Сभारत और वर्तमान सरकार के हरेक शुभचिंतक सेТ ऐसे बयान नहीं देने की अपील की जो माहौल खराब करें और विकास में बाधा पैदा करें।

मंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, Сप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत के विकास की रफ्तार तेज करने का प्रयास कर रही है, लेकिन ऐसे कई हैं जिन्होंने भाजपा के सत्ता में होने का विचार बौद्धिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया। इसमें जाहिर तौर पर कांग्रेस, कई वामपंथी विचारक और कार्यकर्ता हैं। कई दशकों से उन्होंने भाजपा के प्रति वैचारिक असहिष्णुता अपनाई हुई है।Т

जेटली ने कहा कि वर्ष 2002 से Сप्रधानमंत्री (नरेन्द्र मादी) खुद इस वैचारिक असहिष्णुता के सबसे ज्यादा पीड़ित रहे हैं।ТТ उन्होंने कहा, Сउनकी रणनीति के दो भाग हैं। पहला, संसद बाधित करो और ऐसे सुधार मत होने दो जिसका श्रेय मोदी सरकार को जाए। दूसरा, ढांचागत और संगठित दुष्प्रचार से ऐसा माहौल पैदा करो जिससे लगे कि भारत में सामाजिक दरार है। वे भारत को असहिष्णु समाज के तौर पर पेश करना चाहते हैं।Т

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░