दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-दिल्ली में लगातार चल रही सीलिंग के विरोध में गुरुवार को चांदनी चौक में राजधानी के व्यापारी इकट्ठा हुए और यहां पर विरोध प्रदर्शन किया. जनसभा में जुटे व्यापारियों ने एकमत होकर केंद्र सरकार से तुरंत अध्यादेश लाकर सीलिंग पर रोक लगाने की मांग की. वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार से एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर सीलिंग के खिलाफ प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजने की मांग की है. बीजेपी से जुड़े संगठन रहे मौजूद यह कार्यक्रम कंसंट्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के द्वारा आयोजित किया गया था, हालांकि भले ही दिल्ली के तमाम इलाकों के मार्केट से जुड़े व्यापारी यहां इकट्ठा हुए थे पर अधिकतर बीजेपी समर्थित व्यापार मंडल से जुडे़ मंच से थे. व्यापारियों का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद सीलिंग का चाबुक चला है, जिससे दिल्ली का व्यापार प्रभावित हुआ है. सामान्य रूप से खुला रहा चांदनी चौक बाजार व्यापारियों की बड़ी सभा होने के बावजूद पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में सामान्य चहल-पहल रही, क्योंकि बीते कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस जनसभा के दिन चांदनी चौक बंद रह सकता है, हालांकि ऐसा नजर नहीं आया. लगातार जारी है सीलिंग तमाम विरोध प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली में सीलिंग कमेटी लगातार एक्शन में है. दिल्ली में लगातार अलग-अलग बाजारों में सीलिंग जारी है. तमाम बाजार के बाद अब सीलिंग का दस्ता रिहायशी इलाकों की ओर भी बढ़ गया है.