दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-बीजेपी केजरीवाल सरकार के 3 साल होने पर श्वेतपत्र जारी करने वाली थी, पर इस कार्यक्रम को दो बार रद्द कर दिया गया, पहले सरकार के 3 साल पूरे होने वाले दिन यानी 14 फरवरी को यह श्वेत पत्र जारी किया जाना था, फिर 15 फरवरी को, लेकिन दोनों दिन कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. क्या दिल्ली बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आजतक से कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, हम जनता तक सरकार की नाकामी पहुंचाएंगे. हालांकि श्वेत पत्र जारी होने की तारीख पर विजेंद्र गुप्ता ने चुप्पी साध ली और कहा कि अभी भी डेट तय नहीं है. विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी की तरफ से रोज कोई ना कोई कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं. श्वेतपत्र की डेट तय करके बता देंगे. तिवारी और गुप्ता के बीच सबकुछ ठीक नहीं ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी में दो गुट बन गए हैं. एक गुट प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का है तो दूसरा विधानसभा में बीजेपी की आवाज बने नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता का है, साल में एक दो ही ऐसे कार्यक्रम होते है जहां ये दोनों नेता साथ नजर आएं. दरअसल आए दिन मनोज तिवारी दिल्ली से बाहर भी प्रचार करने जाते रहते है्ं. ऐेसे में बीजेपी से जुड़े तमाम काम यहां रुक जाते है, जैसे श्वेत पत्र जारी करने के कार्यक्रम का हुआ.