enewsmp.com
Home देश-दुनिया साउथ-नॉर्थ में सीलिंग, पूर्वी दिल्ली को मिली राहत

साउथ-नॉर्थ में सीलिंग, पूर्वी दिल्ली को मिली राहत

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-पूर्वी दिल्ली को गुरुवार को सीलिंग से राहत तो मिली लेकिन साउथ और नार्थ दिल्ली में सीलिंग अभियान लगातार जारी है. गुरूवार को साउथ दिल्ली के तहत आने वाले इलाकों में कुल 31 सम्पतियाँ सील की गई. सम्पतियों के गलत इस्तेमाल और कंवर्जन चार्ज न देने के कारण सागरपुर, राजौरी गार्डन और ईस्ट निजामुदीन में सीलिंग कार्रवाई की गयी. राजौरी गार्डन के ए ब्लॉक में 3 सम्पतियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई हुई.

इस दौरान टीम ने राजौरी गॉर्डन के इलाहाबाद बैंक के बेसमेंट को एक जगह से सील किया, तो गोटीअर शोरूम की पहली मंजिल को दो जगह से और राजौरी गॉर्डन के ब्यूटी सैलून को एक जगह से सील किया गया. इसके अलावा ईस्ट निजामुद्दीन में एक संपत्ति जिसके सेकंड फ्लोर पर दफ्तर चल रहा था, उसे सील किया गया है. सागरपुर में सीलिंग की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम के दस्ते ने 27 सम्पत्तियों को सील कर दिया.


पार्किंग के गलत इस्तेमाल पर सीलिंग

गुरुवार को नॉर्थ एमसीडी के दस्ते ने रिहायशी इलाकों में बने स्टिल्ट एरिया में भी सीलिंग की कार्रवाई की. इस दौरान संपत्ति के गलत इस्तेमाल के कारण कुल 35 स्टील्ट एरिया सील किये गए. इसके अलावा कन्वर्जन शुल्क जमा नहीं करने के कारण 10 लोकल शॉपिंग कांप्लेक्स और चार बेसमेंट सील किए गए.

पूर्वी दिल्ली को मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जहां साउथ और नॉर्थ दिल्ली में जमकर सीलिंग हुई तो वहीं ईस्ट एमसीडी को गुरुवार को सीलिंग से राहत मिली. निगम से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ईस्ट एमसीडी के शाहदरा नॉर्थ और साउथ दोनों ही जोन में सीलिंग नहीं हुई.

Share:

Leave a Comment