enewsmp.com
Home देश-दुनिया अगले हफ्ते इंडोनेशिया से भारत लाया जा सकता है छोटा राजन

अगले हफ्ते इंडोनेशिया से भारत लाया जा सकता है छोटा राजन

नई दिल्ली: भारत के सर्वाधिक वांछित गैंगस्टरों में शामिल छोटा राजन के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि उसे अगले हफ्ते इंडोनेशिया से भारत लाया जा सकता है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरिन रिजीजू ने कहा है कि छोटा राजन के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजन को भारत लाने की कोशिशों के तहत सीबीआई और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम बाली जाएगी और वहां की वहां कानूनी औपचारिकताएं शुरू करेंगी। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद इंडोनेशिया के अधिकारियों का कहना है कि इसी हफ्ते छोटा राजन को भारत को सौंप दिया जाएगा।

गौर हो कि भारत के सर्वाधिक वांछित गैंगस्टरों में शामिल छोटा राजन को इंटरपोल द्वारा जारी रेडकार्नर नोटिस के आधार पर इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार कर लिया गया । वह पिछले दो दशक से कानून प्रवर्तन एजेंसियों की पकड़ से बाहर था।

ऑस्ट्रेलिया पुलिस से ऐसी सूचना मिली थी कि 55 वर्ष का राजेन्द्र सदाशिव निकाल्जे उर्फ मोहन कुमार उर्फ छोटा राजन सिडनी से इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली के लिए रवाना हुआ है। इस सूचना के आधार पर उसे कल बाली में गिरफ्तार कर लिया गया। किसी समय दाउद इब्राहिम के वफादार रहे छोटा राजन ने 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के बाद उससे अपने रास्ते अलग कर लिये थे और तब से ही उसका कट्टर दुश्मन है। वह हत्याओं के करीब 20 मामलों में वांछित है।

सीबीआई ने मुंबई पुलिस के अनुरोध पर जुलाई, 1995 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि राजन को सिडनी से बाली पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई और इंडोनेशियाई पुलिस के संयुक्त दल ने कल गिरफ्तार किया था। वह मोहन कुमार नाम के पासपोर्ट पर पहुंचा था। उन्होंने कहा कि वह सात साल से ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ था।

Share:

Leave a Comment