जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार शाम से लेकर आज सुबह तड़के तक जम्मू-कश्मीर के तीन जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवाना, केजी सेक्टर और बीजी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। पाक सेना ने सबसे पहले बुधवार शाम को केजी सेक्टर में 8 से लेकर 8: 15 बजे तक फायरिंग की और उसके बाद फिर बीजी सेक्टर में रात साढ़े बारह बजे से लेकर डेढ़ बजे तक फायरिंग करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। वहीं, पुलवाना सेक्टर में दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई। यहां पाकिस्तानी सैनिकों ने 1 बजे से लेकर 1:10 बजे तक फायरिंग की और फिर दुबारा आज सुबह तड़के 4 बजकर 15 मिनट से लेकर 5:10 तक जोरदार फायरिंग की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान ने भारत-पाक सीमा पर 21 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।