enewsmp.com
Home देश-दुनिया महागठबंधन की गुहार पर हटाये गए चुनावी पोस्टर , बैनर

महागठबंधन की गुहार पर हटाये गए चुनावी पोस्टर , बैनर

पटना : पटना हवाई अड्डा परिसर से गुरुवार को सभी चुनावी पोस्टर और बैनर हटा लिये गए । एक दिन पहले ही महागठबंधन ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए वहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर हटाये जाने की गुहार लगाई थी और कहा था कि यह नियमों का उल्लंघन है ।


पटना हवाई अड्डे के डिप्टी जनरल मैनेजर एन के चौधरी ने कहा कि परिसर से सभी चुनावी पोस्टर और बैनर हटा दिये गए हैं । उन्होंने कहा कि नियमों के तहत कार्रवाई की गई है । लेकिन, बिहार चुनाव कार्यालय ने कहा है कि वह हवाई अड्डा प्राधिकार से यह पूछेगा कि पहले इसका पालन क्यों नहीं किया गया ।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि हम निश्चित तौर पर पटना हवाई अड्डा प्राधिकरण से पूछेंगे कि चुनावी बैनर और पोस्टर की अनुमति नहीं देने के उनके अपने नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। महागठबंधन के नेताओं ने कल दिल्ली में चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए पटना हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष का बैनर और पोस्टर हटवाने की मांग की थी ।

इस शिष्टमंडल में जदयू के के सी त्यागी, कांग्रेस के आर पी एन सिंह, राजद के मनोज झा के साथ जाने माने वकील के टी एस तुलसी शामिल थे । इन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा था और हवाई अड्डे पर लगाये गए भाजपा नेताओं के चित्र और चुनाव चिन्ह का ब्यौरा दिया था । बिहार में विधानसभा चुनाव के आगे बढ़ने के साथ हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन राजनीतिक नेताओं के लिए प्रचार के प्रमुख स्थल के रूप में उभरे हैं । नीतीश कुमार भी कई मौकों पर राजग नेताओं की ओर से हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पम्पों का दुरूपयोग किये जाने की बात कह चुके हैं ।

Share:

Leave a Comment