enewsmp.com
Home देश-दुनिया पाकिस्तान में दाऊद के 1-2 नहीं बल्कि 9 ठिकाने, भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास सबूत मौजूद

पाकिस्तान में दाऊद के 1-2 नहीं बल्कि 9 ठिकाने, भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास सबूत मौजूद

नई दिल्ली : पाकिस्तान अब तक दावा करता आया है कि मुंबई 1993 सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है, लेकिन अब उसका दावा गलत साबित हो रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद की ताजा तस्‍वीर और अन्‍य दस्‍तावेजी सबूत मौजूद हैं। इससे साफ पता चलता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान की धरती पर ही रह रहा है। जबकि पाकिस्तान हमेशा से यह दावा करता रहा है कि दाऊद का पाकिस्तान से कोई ताल्लुकात नहीं है. वो यहां नहीं रहता है।


भारत की ओर से बीते दिनों जारी किए गए डोजियर में पाकिस्तान में मौजूद दाऊद के घरों के एड्रेस दिए गए हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि पाकिस्तान में दाऊद के 1-2 नहीं बल्कि 9 ठिकाने हैं। पड़ताल में सामने आया कि डॉजियर में लिखे दाऊद के कुछ एड्रेस सौ फीसदी सही हैं तो कुछ अधूरे या गलत। वहीं दाऊद के कुछ नए ठिकाने और उनसे जुड़े राज भी पता चले। इन घरों का वीडियों भी सामने आया है। मीडिया में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय विदेश मंत्रालय ने माना है, जिसमें सरकार की ओर से दाऊद को लेकर बनाए गए डॉजियर में गलत एड्रेस होने का खुलासा किया गया था। ये डॉजियर होम मिनिस्टरी के अधीन एनआईए, रॉ और आईबी ने पाकिस्तान को देने के लिए बनाया था। हालांकि, अभी इस डॉजियर को सौंपा नहीं गया है।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की यात्रा से पहले भारत सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में स्थित संपत्तियों पर दस्तावेज तैयार कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार इस सूची को पीएम अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटेन को सौंपेंगे।
दस्तावेजों के मुताबिक भारत के सर्वाधिक वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन की ब्रिटेन में कम से कम 15 संपत्तियां हैं। दाऊद की पहली संपत्ति लंदन के सेंट जॉन वूड रोड पर है। यहां से दाऊद और उसकी 'कंपनी' अपना कारोबार चलाती है। दाउद के 9 ठिकानों में 8 ठिकाने तो कराची में हैं, जबकि एक ठिकाना इस्लामाबाद में है। खुफिया एजेंसियों के पास दाऊद के सभी 9 ठिकानों की पूरी जानकारी है।

Share:

Leave a Comment