लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)- यूपी के भदोही जिले के दीन दयाल उपाध्याय आवासीय विद्यालय में एक्सपायर्ड बिस्किट खाने से 63 बच्चे बीमार हो गए। मिल रही जानकारी के अनुसार सभी बच्चों को 10 एम्बुलेंस की मदद से महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां 45 बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई गई है। सूचना के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालय में बच्चों को बिस्किट खाने को दिया गया था, जिसे खाने के थोड़ी देर बाद बच्चों ने सिर में चक्कर आने के साथ पेट में दर्द की शिकायत की और कुछ ही देर में बच्चे उल्टियां करने लगे।जिसके बाद आनन-फानन में 10 एम्बुलेंसों से सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी टीम के साथ पहुंचे और उपचार में जुट गये।जहां 45 बच्चों की स्थिति अभी भी गंभीर बानी हुई है, जिनका इलाज जारी है। शेष 18 बच्चों की हालत अब सामान्य है लेकिन एहतियातन उन्हें भी अस्पताल में रखा गया है। घायल हुए सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।