ट्रेन के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने पर उसे कैंसल कराने और रिफंड लेने के झंझटों से बचते हुए यात्रियों को उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। दरअसल, रेलवे वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने वाले यात्रियों के लिए बैकअप ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। इसके तहत टिकट कन्फर्म न होने वाले यात्री अपने रूट की ही किसी दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। इसमें उनका वेटिंग टिकट ही मान्य होगा। प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी और वह उसी दिन अपने वेटिंग टिकट पर ही किसी और ट्रेन से सफर कर सकेंगे।