वाराणसी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के पहले सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने योगी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर सरकार की सफलता की प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था दुरुस्त है और अपराधियों में भय का माहौल है। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के छत्ताद्वार पर मिडिया से बात करते हुए केशव प्रसद मौर्या ने कहा कि अभी हमने पिछली सरकारों के 14 सालों का श्वेत पत्र जारी किया है। जल्द ही हम अपनी सरकार की 6 महीने की उपलब्धियों की रिपोर्ट भी जारी करेंगे।
सूबे में कानून व्यवस्था है दुरुस्त:-कानून की व्यवस्था पर डिप्टी सीएम ने कहा की सूबे की कानून व्यवस्था दुरुस्त है, अपराधियो के खिलाफ पुलिस कहर बनकर टूट रही है। इस कार्रवाई में पार्टी और सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नही है।यूपी में घोटालो पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि अभी 6 महीने हुए है। आगे देखिए होता क्या है।किसानों की कर्ज माफी पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 हज़ार करोड़ रूपये का ऋण 86 लाख किसानो का माफ़ हुआ है। किसानों की कर्ज माफी को लेकर मै किसान पुत्र होने के नाते काफी खुश हूं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि किसानो की ऋण मुक्ति प्रमाणपत्र पर 40 पैसे और 2 रूपये माफ़ किये गए हैं के जवाब में उन्होंने कहा कि फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र अब मिनिमम 10 हजार के होंगे।गड्ढामुक्त सड़कों के बारे में केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हमने पिछली सरकारों के 80 हज़ार किलोमीटर पाट दिया है बाकी बरसात रुकने दीजिये फिर काम शुरू होगा।
डिप्टी सीएम ने यहाँ के अस्सी घाट पर एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया और वहाँ उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के मद्देनज़र अधिकारियों संग बैठक कर तैयारी का जायजा लिया।