enewsmp.com
Home देश-दुनिया अनिवार्य सेवानिवृत्ति मामले में जांच शुरु, डीजीपी व मुख्य सचिव को नोटिस जारी...

अनिवार्य सेवानिवृत्ति मामले में जांच शुरु, डीजीपी व मुख्य सचिव को नोटिस जारी...

रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के मामले में राष्ट्रीय अऩुसूचित जनजाति आयोग ने जांच शुरु कर दी है और सरकार से जवाब तलब किया है। आयोग के अवर सचिव डीएस कुमारे ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और डीजीपी को इस मामले में नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
नोटिस में चेतावनी भी दी गई है कि यदि नियत अवधि में आयोग को उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो वह भारत के संविधान द्वारा प्राप्त हुई शक्तियों का प्रयोग भी कर सकता है और उपस्थित होने के लिए समन भी जारी कर सकता है।

आयोग ने यह नोटिस नवल सिंह मंडावी के शिकायत के आधार पर जारी किया है। मंडावी ने आयोग को शिकायत की है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति, जन-जाति एवं पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों को चिन्हित कर जबरदस्ती सेवानिवृत्ति दी गई है।

नवल सिंह मंडावी रिटायर्ड आईएएस हैं और वे छत्तीसगढ़ सर्व समाज के संयोजक एवं गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष है।

Share:

Leave a Comment