enewsmp.com
Home देश-दुनिया रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर बोले गृह मंत्री राजनाथ: हमें न्यायालय के फैसले का करना चाहिए इंतजार

रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर बोले गृह मंत्री राजनाथ: हमें न्यायालय के फैसले का करना चाहिए इंतजार

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर कोई भी निर्णय न्यायालय लेगा। रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर केन्द्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय में 15 पृष्ठ का हलफनामा दायर किया है जिसमें उनका देश में आना और रहना सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया गया है। सिंह ने हलफनामा दायर किए जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मेरी राय है कि हमें न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए। न्यायालय में इस मामले पर अब तीन अक्टूबर को सुनवाई होगी।

Share:

Leave a Comment