दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और उनके सम्मान में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान वायुसेना के विमानों के साथ बंदूकों की सलामी दी जाएगी। अर्जन सिंह के पार्थिव शरीर को उनके परिवार के सदस्य नहीं, बल्कि एयर फोर्स के 8 जवान लेकर आए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्शल अर्जन को अंतिम श्रद्धांजलि दी। एयरफोर्स के सीनियर रैंक के विंग कमांडर ने भी उन्हें सलामी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात से लौटने के बाद सीधे अर्जन सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम उन्हें अस्पताल में भी मिलने गए थे। पीएम ने उनके लिए वहां पर एक संदेश भी लिखा था। भारत के पंजाब प्रांत के लायलपुर में 15 अप्रैल 1919 को जन्मे अर्जन सिंह का शनिवार शाम यहां सेना के रिसर्च एवं रैफरल (आर.आर.) अस्पताल में निधन हो गया।