लखनऊ(ईन्यूज़ एमपी)- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित नव निर्वाचित सभी पांचों सदस्य आज विधान परिषद की सदस्यता लेंगे। इन सभी को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ उच्च सदन के सभापति रमेश यादव सुबह 11 बजे दिलाएंगे। बता दें सीएम योगी सहित डिप्टी सीएम व राज्यमंत्री विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर विधानमंडल की सदस्यता लेनी होती है। मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने 5 सितंबर को विधान परिषद की सदस्यता के लिए नामांकन किया था। जिसके बाद 8 सितंबर को योगी समेत सभी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे।