enewsmp.com
Home देश-दुनिया स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी की जा सकता है, जब स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो-सुरेश खन्ना

स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी की जा सकता है, जब स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो-सुरेश खन्ना

वाराणसी(ईन्यूज़ एमपी)- आज प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिएशहर के विभिन्न भागों में निरीक्षण किया। लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे जाकर वहां की सफाई का हाल देखा। गंदगी मिलने पर नगर विकास मंत्री भड़क गये और अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। सुरेश खन्ना ने स्पष्ट कर दिया कि अगले माह फिर आयेंगे और गलियों में जाकर वहां की सफाई व्यवस्था को देखेंगे। व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ तो फिर से कार्रवाई का चाबुक चलाया जायेगा।

इसके बाद उन्होंने चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल सभागार में आयोजित स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा ग्राम प्रधानों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुये लोगों को सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना तभी की जा सकता है, जब स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो। उन्होने स्वच्छता के लिये नारा देते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाना है, भारत को ऊँचा उठाना है, हम सबको ही मिल करके, सम्भव हर यत्न करके, बीड़ा यही उठाना है व भारत को स्वच्छ बनाना है। इसके लिए उन्होने ग्राम प्रधानों का आह्वाहन करते हुए कहा कि युद्वस्तर पर अभियान चलाकर अतिशीघ्र अपने-अपने ग्राम सभाओं को पूरी तरह खुले में शौचमुक्त कराये , जिससे पूरे जिले को 31 दिसम्बर, 2017 तक खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा सके। उन्होने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री का सपना है और इसे हर हालत में हकीकत में तब्दील किये जाने हेतु शहर से लगाकर ग्राम स्तर तक प्रयास किये जा रहे और इसमें आशातीत सफलता भी मिल रही है।

उन्होने जोर देते हुए कहा कि अस्वच्छता एवं खुले में शौच के कारण ही गाँवों में बीमारियॉ अधिक फैलती रही हैं । जब ग्राम सभाओं सहित पूरा जनपद स्वच्छ होगा, तो बीमारियॉ भी छू-मत्तर हो जायेगी। उन्होने कहा जनपद मे 309 गाँव ओडीएफ हुए है, जिसके लिये संबंधित ग्राम के प्रधान बधाई के पात्र है। जिला प्रशासन को धन्यवाद देंते हुए कहा कि आप लोगो ने सभी प्रधान को एक मंच पर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाय। उन्होने कहा कि भारत गॉवों में बसता है और यदि शत-प्रतिशत ग्राम सभायें पूरी तरह स्वच्छ हो जाय। तो स्वच्छता कार्यक्रम सौ फीसदी सफल हो जायेगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने 760 ग्राम प्रधानों को स्वच्छता सेवा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण एवं धन्यवाद ज्ञापन जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने किया।

अंत मे प्रदेश के काबीना मंत्री सुरेश खन्ना ने यहाँ के श्री बलदेव पी0 जी0 कालेज बड़ागाँव में प्रधानमंत्री के 67 वे जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ गोष्ठी मे छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेटियों के बिना समाज अधूरा है और बेटियों के शिक्षित होने से दो परिवारों में शिक्षा उजियारा फैलता है।आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है , जहाँ बेटियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर ऊँचा मुकाम न हासिल किया हो। उन्होंने लोगों से अपनी बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाने की अपील की। जिससे प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के सपने को साकार किया जा सके।

Share:

Leave a Comment