enewsmp.com
Home देश-दुनिया सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी हुये ढेर

सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी हुये ढेर

श्रीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय सेना ने उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, माछिल सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई और दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्होंने घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

वहीं पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों और बस्तियों को निशाना बना कर रातभर गोलीबारी की। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि पिछले चार दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य घायल हो गए।

Share:

Leave a Comment