enewsmp.com
Home देश-दुनिया पाक ने तोड़ा संघर्ष विराम, फायरिंग में 1 जवान शहीद व 1 नागरिक जख्मी

पाक ने तोड़ा संघर्ष विराम, फायरिंग में 1 जवान शहीद व 1 नागरिक जख्मी

श्रीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया है। इसके चलते शुक्रवार को जम्‍मू-कश्‍मीर में अरनिया क्षेत्र के आरएस पुरा सेक्‍टर में हुई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। जवान की पहचान बृजेंद्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

सीमापार से हुई गोलीबारी में बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स(बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक स्‍थानीय शख्‍स भी चोटिल हुआ है।अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में अग्रिम चौकी पर बाड़ के पास तैनात थे। तभी देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि एक गोली जवान के बाईं तरफ, पेट पर लगी और अस्पताल ले जाते हुए उसने दम तोड़ दिया।

Share:

Leave a Comment