enewsmp.com
Home देश-दुनिया भारत-जापान की दोस्ती से जला चीन, कहा साझेदारी करें, गठजोड़ नहीं

भारत-जापान की दोस्ती से जला चीन, कहा साझेदारी करें, गठजोड़ नहीं

(ईन्यूज़ एमपी)- भारत और जापान के बीच गहरी होती दोस्ती को चीन पचा नहीं पा रहा है। इस पर चीन ने इशारों ही इशारों में निशाना साधा है। चीन के विदेश मंत्रालय गेंग शुआंग की ओर से टिप्पणी करते हुए कहा गया कि क्षेत्रीय देशों के बीच 'गठजोड़' के बजाय साझेदारी होनी चाहिए।

भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ने के बारे में सवाल पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'हम इसकी पैरवी करते हैं कि देशों को टकराव के बिना संवाद के लिए खड़े होना चाहिए और गठजोड़ के बजाय साझेदारी के लिए काम करना चाहिए।' हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने भारत को यूएस-2 समुद्री सर्विलांस विमान बेचने की जापान की योजना जैसे विशिष्ट मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भारत और जापान ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को व्यापक आधार प्रदान करने के लिए गुरुवार को 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए और हिंद, प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई, जहां चीन अपनी आक्रामकता बढ़ा रहा है।वहीं, जापान की भारत को ऐसे समुद्री विमान बेचने की योजना पर चीन की भौंहें तन गई हैं, क्योंकि यह जापान की ओर से किसी अन्य देश को रक्षा उपकरण बेचने का पहला ऐसा कदम है।

इसके साथ ही भारत में जापान को पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मिलने को लेकर भी चीन चिंतित है जो कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच बनेगी। चीन भी भारत में हाईस्पीड रेल परियोजनाएं हासिल करने की दौड़ में है, विशेष रूप से नई दिल्ली और चेन्नई के बीच। इसके साथ ही पूर्वी चीन सागर में द्वीपों को लेकर भी चीन और जापान में लंबे समय से विवाद है।

Share:

Leave a Comment