वाराणसी(ईन्यूज़ एमपी)- आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आयी रक्षा मंत्री निर्मला सीतामरण ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में मध्य कमान के वाराणसी कैंट समेत 10 छावनी बोर्डों को ओडीएफ(खुले में शौच से मुक्त)घोषित होने पर सम्मानित किया और प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि 25 कैंटोमेंट बोर्ड के अंदर 14 डिक्लियर हो चुके हैं,कल भी उत्तरी कमान के 8 कैंटोमेंट बोर्ड को खुले में शौच मुक्त घोषित होने पर सम्मानित किया जायेगा। इस अभियान में नन्हें-बच्चों को जोड़ना एक बहुत ही अच्छा निर्णय है। रक्षा मंत्रालय के द्वारा 3 हिस्सों में ये काम होना है। रिसाइकिलिंग के द्वारा कूड़े को काम लायक बनाना एक मुख्य हिस्सा है। 2019 तक जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी,तब तक स्वच्छ भारत अभियान अपना लक्ष्य पूरा करेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को मजबूती प्रदान करना और बाकी कैंटोनमेंट को भी इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए बीएचयू,बनारस और स्कूली बच्चों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही संबंधित छावनियों के अधिकारी और छावनी बोर्ड वाराणसी, दानापुर, लखनऊ, मेरठ, देहरादून, लैंडूर, लैंडडाउन, रानीखेत, बरेली, जबलपुर आदि के प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल रहे।विदित हो कि ओडीएफ होने वाले कैंटोनमेंट को प्रमाण पत्र दिए जाने से जुड़ा रक्षा मंत्रालय का यह पहला कार्यक्रम है। मीडिया ने बात करते हुये पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उलंघन के पर कहा कि हमारी सेना उसका करारा जबाब दे रही है । वहीं डोकोलाम पर कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के बीच हुये समझौते से सीमा पर गतिरोध खत्म हो गया है।उन्होंने ने कहा कि हमारी सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।