enewsmp.com
Home देश-दुनिया एक और ट्रेन हादसा, जम्‍मू राजधानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी

एक और ट्रेन हादसा, जम्‍मू राजधानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जम्‍मू राजधानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई है। यह ट्रेन हादसा तब हुआ, जब ट्रेन जम्‍मू से राजधानी की ओर लौट रही थी। एक्‍सीडेंट नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ।

बताया जा रहा है कि प्‍लेटफॉर्म पर जाते समय जम्‍मू राजधानी एक्‍सप्रेस का एक डिब्‍बा पटरी से उतर गया। इस डिब्‍बे को गार्ड कंपार्टमेंट बताया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन जिस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 15 में प्रवेश कर रही थी, तभी गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतर गया।
जैसा कि ज्ञात है कि कुछ दिनों पहले ही नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में प्रवेश करते समय 'रांची झारखंड राजधानी एक्‍सप्रेस' का इंजन शिवाजी ब्रिज स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गया था। हालांकि इस हादसे में भी कोई घायल नहीं हुआ था। वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

Share:

Leave a Comment