9 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। टॉयलेट में उसकी बॉडी मिली थी। गुड़गांव स्कूल मर्डर: SC का केंद्र-हरियाणा को नोटिस, कहा- यह पूरे देश का मामला, , रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अभी भी काफी सिक्युरिटी रखी गई है। शुक्रवार को टॉयलेट में मिली थी बच्चे की बॉडी। गुड़गांव. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पिता की तरफ से दायर पिटीशन पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री को नोटिस भेजकर तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि यह एक स्कूल का मामला नहीं, बल्कि यह देश से जुड़ा मामला है। बता दें कि बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने कोर्ट में अपील कर सीबीआई जांच की मांग की थी। वरुण के वकील के मुताबिक, 'हमने कहा है कि स्कूल की कमियों पर उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। आयोग या ट्रिब्यूनल बनाया जाए।' कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को भी नोटिस जारी किया है। मामला क्या है? -गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को (8 सितंबर) को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था। - अशोक ने मीडिया को बताया, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''