दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- नव नियुक्त रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। पदभार संभालते ही उनका अधिकारिक ट्विटर अकाउंट बना, जिससे कुछ देर में ही 1200 लोग जुड़ गए। रक्षा मंत्री की कुर्सी संभालते ही उन्होंने कहा कि सैन्य तैयारी, लंबित मुद्दों का समाधान और सैनिकों के परिवारों के कल्याण की दिशा में काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
सीतारमण ने यहां साऊथ ब्लॉक में निवर्तमान रक्षा मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि तीनों सेनाओं की तैयारी पर उनका सबसे ज्यादा जोर रहेगा। मैं प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की सलाह से सभी लंबित मुद्दों का समाधान करूंगी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं को अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए जरूरी साजो-सामान मुहैया कराया जाना आवश्यक है। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद थे।