म्यांमार(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ डेलिगेशन लेवल की वार्ता की। दोनों नेताओं ने वार्ता के बाद साझा प्रेस वार्ता की, इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए। मोदी ने साझा प्रेसवार्ता में रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि भारत म्यांमार की चुनौतियों को समझता है और शांति के लिए हर संभव मदद करेगा। पीएम ने कहा कि भारत म्यांमार में शांति के लिए हर संभव मदद करेगा और भारत का लोकंतत्र म्यांमार के लिए भी काम आएगा। मोदी बोले कि मेरा जिस प्रकार से यहां पर स्वागत हुआ है ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर में ही हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में भी हमारे समझौते म्यांमार के हक में ही होंगे। वहीं मोदी और आंग सान की मौजूदगी में भारत और म्यांमार के बीच समझौतों का आदान प्रदान हुआ।