दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी केबिनेट का विस्तार करेंगे। मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। दिनभर चली बैठकों के बाद 9 नए नेताओं के नाम सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक मोदी मंत्रिमंडल में इन चेहरों को जगह मिल सकती है। हालांकि पार्टी ने इनके नामों पर अभी मुहर नहीं लगाई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी और मीडिया रिपोटर्स में इन संभावित मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। 1. शिव प्रताप शुक्ला 2. अश्विनी कुमार चौबे 3. वीरेंद्र कुमार खटीक 4. अनंत कुमार हेगड़े 5. राजकुमार सिंह 6. हरदीप सिंह पुरी 7. गजेंद्र सिंह शेखावत 8. सत्यपाल सिंह 9. अल्फ़ोंस कन्ननथनम इससे पहले सहयोगी दलों की सरकार में भागीदारी को लेकर शनिवार शाम तक असमंजस बना रहा। जदयू और शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया कि शनिवार शाम तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मुझे मीडिया से ही जानकारी मिली है। इस पर औपचारिक रूप से मेरी किसी से बात नहीं हुई है। भाजपा के एक और सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि मैंने इसके बारे में किसी से कुछ नहीं पूछा है। न तो हमें किसी का संदेश मिला है और न ही हमें सत्ता की लालच है। पिछले विस्तार में भी शिवसेना ने कैबिनेट मंत्री का पद नहीं दिए जाने को लेकर विरोध जताया था। हालांकि, उनका एक कैबिनेट मंत्री पहले से सरकार में शामिल है। जदयू से भी आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा को सरकार में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही थी।