enewsmp.com
Home देश-दुनिया तिनसुकिया से गुवाहाटी लाए गए असम के सीएम गोगोई

तिनसुकिया से गुवाहाटी लाए गए असम के सीएम गोगोई

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की तबियत बुधवार की सुबह ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तिनसुकिया से गुवाहाटी ले जाया गया। उन्हें असम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को तिनसुकिया में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए बीमार पड़ गए थे। इसके बाद, उन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा सर्किट हाउस पहुंचाया गया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री गोगोई पेचिश से पीड़ित हैं। डिहाइड्रेशन के कारण उन्हें कमजोरी आ गई है। फिलहाल वे आराम कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तिनसुकिया में बुधवार को सीएम गोगोई के तीन कार्यक्रम थे, जिन्हें उनके खराब स्वास्थ्य के कारण रद्द किया जा सकता है।

आपको बता दें कि 79 वर्षीय तरुण गोगोई 2011 में ट्रिपल हार्ट सर्जरी से गुजर चुके हैं।

Share:

Leave a Comment