enewsmp.com
Home देश-दुनिया परिवहन मंत्री ने धोया बस, ड्राइवर से बोले आगे से पान मत खाना

परिवहन मंत्री ने धोया बस, ड्राइवर से बोले आगे से पान मत खाना

वाराणसी(मनोज त्रिपाठी)- आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के वाराणसी दौरे के तीन दिन बाद राज्य के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यहाँ पहुंचे। उन्होंने सुबह 7 बजे काशी डिपो का निरीक्षण किया। यहां खुद अपने हाथ से एक बस को धोया और ड्राइवर को हिदायत दी कि आगे से पान मत खाना।उन्होंने कहा कि बसों से हमारे विभाग की रोजी-रोटी चलती है और गांव के गरीब किसान के खून पसीने की कमाई से बस खरीदी जाती है,जिससे हजारों लोगों का पेट भरता है। जब डिपो की बस स्वच्छ रहेगी तो लोग बसों में बैठना पसंद करेंगे। जिस तरह प्राइवेट बसों में मालिक खुद बसों की सफाई करता है उसी तरह हम लोग कर्मचारी के तौर पर नहीं,बल्कि मालिक के तौर पर बस की सफाई करेंगे।इसी को ध्यान में रखकर आज मैंने बसों की धुलाई कर इस अभियान की शुरुआत की।उन्होंने समस्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि महीने में एक दिन एक व्यक्ति एक बस की सफाई अवश्य करें।बसों के कर्मचारियों के यात्रियों से बातचीत के रवैये को लेकर मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों का आचरण अच्छा रहना चाहिए,वे लोग यात्रियों से मीठा बोलें, जिससे कोई यात्री हमारे परमानेंट ग्राहक बन सके।

उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा जिस भी डिपो की गाड़ी सड़क पर गन्दी मिली उसके ड्राइवर,कंडक्टर और फोरमैन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। परिवहन मंत्री ने कहा,अन्तोदय में सभी बसे नई लगाई जायेंगीं और पुरानी बसों को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते 17 सालो में किसी भी मंत्री ने बस स्टेशन , चालक,परिचालक को नहीं देखा , इस विभाग में सिर्फ लूटने का काम हुआ । पूरे सिस्टम में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी फैल गयी थी , लेकिन नई सरकार में पूरा सिस्टम बदलता हुआ नजर आएगा,रोडवेज भी प्रॉफिट में रहेगी । हमारा लक्ष्य है कि गावों को बस सेवा जोड़ा जाए । उन्होंने कहा कि अभी 4000 गाँव को , इन्ही संसाधनों से बसों से कनेक्ट किया गया है। इसके लिए कोई कर्मचारी और बसें भी नहीं बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन के सफाई के लिए आने वाले समय में निजी कम्पनियों को एक-एक बस स्टेशन गोद दूंगा।

Share:

Leave a Comment