रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के एक बड़े जमीन कारोबारी सहित पांच अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रियल एस्टेट कारोबारी संदीप अग्रवाल के वाल्फोर्ट सिटी के A5 घर समेत सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। आईटी सूत्रों के मुताबिक टीम ने इसके अलावा चौबे कॉलोनी, शंकर नगर, बीटीआई ग्राउंड निवासी कुछ अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापे मारे। खबर लिखे जाने तक आईटी विभाग की कार्रवाई चल रही थी। रायपुर के अलावा भाठागांव वायर फैक्ट्री, सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ग्रुप, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर और बिलासपुर में भी आईटी विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने की खबर है। आईटी की इस दबिश में बड़े कर चोरी का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।