मुंबई(ईन्यूज़ एमपी)- दक्षिणी मुंबई के डोंगरी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है। ये इमारत जेजे फ्लाइओवर के पास थी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 10-11 परिवार रहते थे। हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है तथा 15 घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। करीब 40 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशानिक अमले के मुताबिक तीन लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है बाकी को निकालने के लिए राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। एंबुलेस, पुलिस और एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। बता दें कि मुंबई में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से जन जीवन पूरी तरह ठप हो गया है। मुंबई में हाई टाइड की भी संभावना जताई गई है। रिकॉर्डतोड़ बारिश होने की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए है।