मुम्बई(ईन्यूज़ एमपी)- नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और सात कोच आज सुबह आसनगांव के पास पटरी से उतर गए जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है हालांकि सेंट्रल रेलवे की ओर से बयान में कहा गया है कि हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। यह हादसा आसनगांव और टिटवाला के बीच हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रेलवे द्वारा राहत एवं बचाव कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। घटना। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से रूट प्रभावित हुआ है, जिससे कई लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा है।